ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमारपीट में दो युवकों पर केस दर्ज करने के आदेश

मारपीट में दो युवकों पर केस दर्ज करने के आदेश

मनसा देवी मार्ग पर चाय की दुकान कब्जाने की नीयत से मारपीट, गाली-गलौज और नाक की हड्डी तोड़ने के मामले में जेएम कोर्ट ने कोतवाल हरिद्वार के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं।...

मारपीट में दो युवकों पर केस दर्ज करने के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 09 Sep 2017 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मनसा देवी मार्ग पर चाय की दुकान कब्जाने की नीयत से मारपीट, गाली-गलौज और नाक की हड्डी तोड़ने के मामले में जेएम कोर्ट ने कोतवाल हरिद्वार के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं। कई बार शिकायत पत्र देने के बावजूद स्थानीय पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता नागेन्द्र प्रसाद कई सालों से मनसा देवी मार्ग पर चाय और ठंडे पानी की दुकान चलाता आ रहा है। दायर शिकायत में बताया कि बीते कई माह सें कांगड़ा मंदिर जोगिया मंडी निकट हरकी पैड़ी निवासी आशीष गोस्वामी व उसके भतीजा आलोक शिकायतकर्ता को वहां से दुकान हटाने पर जोर दे रहे हैं। दुकान न हटाने पर दोनों युवकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बीते अप्रैल में दोनों युवकों पर रात दस बजे जब शिकायतकर्ता का पुत्र जितेन्द्र बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान मौका पाकर दोनों पर मारपीट, जान से मारने की नीयत से हमला कर नाक की हड्डी तोड़ देने का आरेाप है। पुलिस के आलाधिकारियों व स्थानीय पुलिस के यहां कई बार शिकायत करने पर युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई होने पर कोर्ट की शरण ली गई। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता भूपेन्द्र चौहान ने बताया कि सुनवाई के बाद जेएम कोर्ट रविन्द्र देव मिश्रा ने युवक आशीष गोस्वामी पुत्र रणजीत व आलोक पुत्र चांद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें