Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारOpposition s Right to Speak Curtailed Claims Jwalapur MLA Ravi Bahadur

विपक्ष के बोलने के अधिकारों पर रोक लगायी जा रही है-रवि बहादुर

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विपक्ष के बोलने के अधिकार पर रोक लगायी जा रही है। उन्होंने विधानसभा सत्र में विकास कार्यों पर चर्चा की जरूरत पर जोर दिया और सत्र को जल्दी समाप्त करने का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 24 Aug 2024 12:19 PM
share Share

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विपक्ष के बोलने के अधिकार पर रोक लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों में विकास कार्यो पर विधानसभा सत्र में चर्चा सत्र में होनी चाहिए लेकिन जल्दी सत्र समाप्त कर दिया गया। उन्होंने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्राइवेट माइनिंग पर सवाल जवाब होने चाहिए थे लेकिन नियमावली के तहत सत्र को चलने नहीं दिया गया। कहा कि गैरसैण सत्र में जनता के सवालों और विकास कार्यो को रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी। कहा कि लोक निर्माण विभाग और टेंडर प्रक्रिया को लेकर सत्र में प्रश्न उठाए जाते लेकिन सत्र पर्याप्त अवधि के लिए नहीं चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें