विपक्ष के बोलने के अधिकारों पर रोक लगायी जा रही है-रवि बहादुर
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विपक्ष के बोलने के अधिकार पर रोक लगायी जा रही है। उन्होंने विधानसभा सत्र में विकास कार्यों पर चर्चा की जरूरत पर जोर दिया और सत्र को जल्दी समाप्त करने का आरोप...
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विपक्ष के बोलने के अधिकार पर रोक लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों में विकास कार्यो पर विधानसभा सत्र में चर्चा सत्र में होनी चाहिए लेकिन जल्दी सत्र समाप्त कर दिया गया। उन्होंने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्राइवेट माइनिंग पर सवाल जवाब होने चाहिए थे लेकिन नियमावली के तहत सत्र को चलने नहीं दिया गया। कहा कि गैरसैण सत्र में जनता के सवालों और विकास कार्यो को रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी। कहा कि लोक निर्माण विभाग और टेंडर प्रक्रिया को लेकर सत्र में प्रश्न उठाए जाते लेकिन सत्र पर्याप्त अवधि के लिए नहीं चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।