Online Trading Scam Youth Loses 23 Lakh Rupees in Haridwar ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 23 लाख की ठगी, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsOnline Trading Scam Youth Loses 23 Lakh Rupees in Haridwar

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 23 लाख की ठगी

हरिद्वार में एक युवक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 23 लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार हुआ। आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर निवेश का लालच दिया और बाद में पीड़ित से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। जब पीड़ित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 18 Sep 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 23 लाख की ठगी

हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र के एक युवक के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 23 लाख रुपये से अधिक की ठगी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है। रावली महदूद निवासी नवीन कुमार चौहान ने बताया कि छह सितंबर को फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। फर्जी आईडी बनाकर उसने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और दोगुना-तीन गुना मुनाफे का लालच दिया। बाद में कुछ और लोग भी इस कथित योजना में शामिल हो गए और भरोसा दिलाया कि निवेश से उन्हें भारी फायदा होगा। पीड़ित आरोप है कि वह उनकी बातों में आ गए और 23.11 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।

ठगों ने एप पर मुनाफा दिखाया, लेकिन रकम निकालने का समय आने पर 25 प्रतिशत कमीशन और जमा करने को कहा। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की टीम ठगों के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है। 00 सागर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।