ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकोरोना में एक और मौत, 705 मामले आए सामने

कोरोना में एक और मौत, 705 मामले आए सामने

तीन दिन के अंदर हरिद्वार में तीन कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से माह भर के अंदर चार लोगों की जाने चली गई है।...

कोरोना में एक और मौत, 705 मामले आए सामने
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 20 Jan 2022 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिन के अंदर हरिद्वार में तीन कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से माह भर के अंदर चार लोगों की जाने चली गई है। गुरुवार को जिले में 705 नए रोगी सामने आए हैं।

जिले में हर रोज धीरे धीरे कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समय जिले के कई अस्पतालों में 19 रोगी भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। जबकि 9 रोगी कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। गुरुवार को 3 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर घर भेजे गए। इस समय जिले में 1954 रोगी होम आईशोलेशन में हैं। जिले में एक्टिव केस 1995 दर्ज है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिक रोगी हरिद्वार शहर में 261 सामने आए। रूड़की में 163, बहादराबाद में 136, लक्सर में 23, नारसन में 14, भगवानपुर में 12, खानपुर में 2 और अन्य 94 रोगी सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीन दिनों में जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 1890 पहुंच गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें