ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारशिविर में डेढ़ सौ रोगियों की जांच कर परामर्श दिया

शिविर में डेढ़ सौ रोगियों की जांच कर परामर्श दिया

भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में मेट्रो अस्पताल एवं हृदय संस्थान के जनरल फिजीशियन, त्वचा रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ ने...

शिविर में डेढ़ सौ रोगियों की जांच कर परामर्श दिया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 17 Nov 2019 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में मेट्रो अस्पताल एवं हृदय संस्थान के जनरल फिजीशियन, त्वचा रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ ने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में बीपी, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि जांच निशुल्क की गयी। शिविर में डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गयी। शिविर का उद्घाटन महंत दुर्गादास ने किया।आश्रम अध्यक्ष ऋषिश्वरानन्द ने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविरों से रोगियों को मदद मिल जाती है। बीमारी छोटी हो या बड़ी उसका सही समय पर निदान होना चाहिए। महंत शिवम ने कहा कि खानपान पर विशेष सतर्कता लोगों को बरतनी चाहिए। शिविर में कॉर्डियोलॉजिस्ट डा.राजीव त्यागी, डर्मोटोलॉजिस्ट डा.सुकन्या, ओपथोमॉलोजिस्ट डा.रेशु, नर्स तनुश्री, रीता अस्पताल के जीएम सुशील कोठियाल आदि ने मरीजों को उचित परामर्श दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें