पथरी क्षेत्र के गांव सहदेवपुर से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक आरोपी को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 लीटर शराब भी बरामद की है। गांव सहदेवपुर में पुलिस और आबकारी टीम ने सोमवार रात 11 बजे मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने एक आरोपी धनराज निवासी सहदेवपुर को भट्टी लगाकर शराब बनाते पकड़ा है। एसओ सुखपाल सिंह मान ने बताया आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
अगली स्टोरी