ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमहेंद्र विहार कॉलोनी में चोरी करने वाला एक गिरफ्तार

महेंद्र विहार कॉलोनी में चोरी करने वाला एक गिरफ्तार

कनखल की महेन्द्र विहार कॉलोनी में चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से साढ़े नौ हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है। बाकी नगदी, जेवर और अन्य सामान फरार...

महेंद्र विहार कॉलोनी में चोरी करने वाला एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 21 Jul 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कनखल की महेन्द्र विहार कॉलोनी में चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से साढ़े नौ हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है। बाकी नगदी, जेवर और अन्य सामान फरार साथी के पास बताए जा रहे हैं। पुलिस अब फरार चोर की तलाश में जुट गई है।कनखल में राजा गार्डन से सटी महेन्द्र विहार कॉलोनी में फेरुपुर निवासी आलोक सैनी के घर बीते 17 जुलाई को चोरी हो गई थी। आलोक का परिवार गांव गया हुआ था। तभी चोरों ने घर के तीनों ताले चटकाते हुए 50 हजार की नगदी, करीब ढाई लाख के जेवर और घर के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। शुक्रवार को जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने मुखबिर की सूचना पर बैरागी कैंप मार्ग पर एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहिताश पुत्र सेठपाल निवासी जगजीतपुर बताया। उसने महेन्द्र विहार में चोरी की घटना भी स्वीकार की। पुलिस ने उसके कब्जे से साढ़े नौ हजार की नगदी भी बरामद कर ली। बाकी रकम, लाखों के जेवर और घरेलू सामान के बाबत पूछताछ करने पर आरोपी ने एक फरार साथी का नाम पुलिस को बताया। चौकी प्रभारी डीपी काला ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है और पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। महेन्द्र विहार में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं कनखल एसओ अनुज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर बरामदगी कर ली जाएगी।000दूध पीकर गए थे चोरआलोक सैनी के घर चोरी के दौरान नगदी जेवर ही नहीं देशी घी, साबुन, मंजन आदि घरेलू सामान भी चोर अपने साथ ले गए थे। इतना ही नहीं चोर किचन में दूध गर्म कर पी गए थे। इस संबंध में पूछताछ करने पर रोहिताश ने बताया कि दूध उसके साथी ने पिया था और चार किलो देशी घी भी वही अपने घर ले गया था। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने किसी दुकानदार को सामान बेचा होगा। दूसरे आरोपी के पकड़े जाने पर पूरी कहानी साफ हो पाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें