ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारशांतरशाह के बुजुर्ग ग्रामीणों ने मांगी वृद्धावस्था पेंशन

शांतरशाह के बुजुर्ग ग्रामीणों ने मांगी वृद्धावस्था पेंशन

शांतरशाह गांव में लगभग तीस से अधिक ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण पिछले एक वर्ष से ग्राम प्रधान से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर काट कर थक...

शांतरशाह के बुजुर्ग ग्रामीणों ने मांगी वृद्धावस्था पेंशन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 04 Aug 2017 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शांतरशाह गांव में लगभग तीस से अधिक ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण पिछले एक वर्ष से ग्राम प्रधान से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर काट कर थक चुके हैं। ग्राम प्रधान बेबी सैनी का कहना है कि उन्होंने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सभी पात्र लोगों के वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म संबंधित विभाग में जमा करा दिये थे। विभाग ने लगभग 30 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया। सोमकली, अंगूरी, उर्मिला, भगती, चमनदेई, उमरदीन, मीना, जरीना आदि वृद्ध महिलाओं ने बताया कि उनकी उम्र साठ वर्ष से अधिक है। लेकिन उनको समाज कल्याण विभाग से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लगभग एक वर्ष से लगातार रुड़की ब्लाक एवं जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुकी है। अधिकारी उनको अपात्र बता रहे हैं।इन महिलाओं का कहना है कि वह बेहद गरीब परिवार से है। उनको पेंशन की सख्त जरूरत है। सहायक समाज कल्याण अधिकारी रुड़की सोमप्रकाश का कहना है कि शासनदेश के अनुसार जिस परिवार में वृद्ध व्यक्ति या महिला के पास अपना गुजारा करने के लिए कोई संसाधन नहीं होता, उनको विभाग से वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिस व्यक्ति के पुत्र सक्षम है, उनको वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रावधान नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें