ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबलिदान दिवस पर भजन पेश किये

बलिदान दिवस पर भजन पेश किये

बीएमडीएवी पब्लिक स्कूल भूपतवाला में वैदिक धर्म के प्रचारक स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुति की...

बलिदान दिवस पर भजन पेश किये
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 23 Dec 2019 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएमडीएवी पब्लिक स्कूल भूपतवाला में वैदिक धर्म के प्रचारक स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुति की गई। जिनमें स्वामी श्रद्धानंद के जीवन और उनके कार्यों को याद किया गया तथा उनके बताए जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संदेश भी दिया गया। यह कार्यक्रम अंतर सदन प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसमें हंसराज हाउस, लक्ष्मीबाई हाउस, भगत सिंह हाउस तथा स्वामी दयानंद हाउस सम्मिलित हुए। भजन प्रस्तुति के उपरांत गौरंगी मंमगाई कक्षा 8 ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन व उनके कार्य को संक्षिप्त रूप में बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के बच्चों द्वारा ईश्वर की महिमा का गुणगान करते हुए नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका लीना भाटिया तथा मुख्य वक्ता स्वामी नित्यानंद सरस्वती शामिल रहे। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन तथा उनके अनछुए पहलुओं को छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत कर सभी छात्रों को स्वामी श्रद्धानंद के जीवन से प्रेरित होने के लिए आग्रह किया। इस अवसर मानवी, रिद्धिमा पाण्डे, अनुकृति, रोशनी, अनन्या, मधुरा, सृष्टि, प्रिया, नन्दनी, गौरी, माही, मयूरी, प्राची व उर्वी मुख्य रुप से सम्मिलित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें