ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअवैध रूप से निर्माण करने पर नोटिस जारी

अवैध रूप से निर्माण करने पर नोटिस जारी

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने शहर और देहात के कई इलाकों में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को लेकर नोटिस जारी किए हैं। सभी निर्माणकर्ताओं को नोटिस देकर निर्माण रोकने की चेतावनी दी गई है। ऐसा न...

अवैध रूप से निर्माण करने पर नोटिस जारी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 18 Nov 2019 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने शहर और देहात के कई इलाकों में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को लेकर नोटिस जारी किए हैं। सभी निर्माणकर्ताओं को नोटिस देकर निर्माण रोकने की चेतावनी दी गई है। ऐसा न करने पर एचआरडीए की टीम निर्माणों को सील करने की कार्रवाई करेगी। हरिद्वार के ज्वालापुर, कनखल और बहादराबाद, रावली महदूद आदि इलाकों में अवैध निर्माण की शिकायत पर एचआरडीए ने निर्माण करने वालों को नोटिस भेजे हैं। फिलहाल काम को रोक देने के साथ ही निर्माण की स्वीकृत कराने के लिए मानचित्र प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। बता दें कि एचआरडीए के अधीन आने वाले इलाकों में बिना अनुमति के धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। बीते तीन दिन पहले भी जब एचआरडीए के उपाध्यक्ष नगर भ्रमण पर निकले तो कई जगह भवन निर्माण के कार्य होते देखे। मौके पर टीम भेजने पर पता चला कि यह निर्माण बिना अनुमति के किए जा रहे थे। जिसके बाद निर्माणों को सील करा दिया गया। उधर, सहायक अभियंता डीएस रावत का कहना है कि नोटिस जारी किए गए हैं। उच्चाधिकारियों का आदेश मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें