ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकुंभ समाप्ति की घोषणा का किसी को अधिकार नहीं : आनंद स्वरूप

कुंभ समाप्ति की घोषणा का किसी को अधिकार नहीं : आनंद स्वरूप

शंकराचार्य परिषद के सर्वपति शांभवनी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने कहा कि कुंभ को समाप्त करने का किसी को अधिकार नहीं है। कुंभ एक नियत तिथि से शुरू होकर...

कुंभ समाप्ति की घोषणा का किसी को अधिकार नहीं : आनंद स्वरूप
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 18 Apr 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शंकराचार्य परिषद के सर्वपति शांभवनी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने कहा कि कुंभ को समाप्त करने का किसी को अधिकार नहीं है। कुंभ एक नियत तिथि से शुरू होकर नियत तिथि पर ही समाप्त होता है। यह किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर शुरू या समाप्त नहीं होता है। उन्होंने कुंभ समाप्ति की घोषणा करने वाले संतों पर सवाल उठाए।

ये बातें उन्होंने रविवार को भूपतवाला जीडीपुरम स्थित शांभवी धाम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। आनंद स्वरूप ने कहा कि किसी को कोई हक नहीं है कि वह कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन की समाप्ति की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि कुंभ के संबंध में अगर किसी को कुछ करने का अधिकार है तो शंकराचार्य को ही है। अखाड़ों को अपना सुझाव बनाकर शंकराचार्य के पास भेजना चाहिए था। शंकराचार्य जब कोई निर्णय लेते तो उसी के बाद कोई तिथि घोषित कर निर्णय लिए जाना चाहिए था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें