ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारनरेंद्र गिरि के योगदान को याद किया जाएगा

नरेंद्र गिरि के योगदान को याद किया जाएगा

एसएमजेएन कॉलेज प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन पर कॉलेज में मंगलवार को श्रद्धाजंलि सभा...

नरेंद्र गिरि के योगदान को याद किया जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 21 Sep 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएमजेएन कॉलेज प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन पर कॉलेज में मंगलवार को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। श्रीमहंत को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि नरेंद्र गिरि एक सच्चे एवं दिव्य संत थे। सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले श्रीमहंत द्वारा समाज के कल्याण में दिये गये उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने जनपद के सबसे प्राचीन महाविद्यालय को अग्रणी बनाने के लिए अथक प्रयास किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डा. सरस्वती पाठक, डा. मन मोहन गुप्ता, डा. सरस्वती पाठक, डा. तेजवीर सिंह तोमर, विनय थपलियाल, रिकंल गोयल, डा. विनीता चौहान, रिचा मिनोचा, डा. निविन्धया शर्मा, डा. शिव कुमार चौहान, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. मनोज कुमार सोही, डा. पदमावती तनेजा, डॉ विजय शर्मा, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें