ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबैंक के बकाएदारों को ऋण जमा करने के लिए 12 मार्च तक का दिया समय

बैंक के बकाएदारों को ऋण जमा करने के लिए 12 मार्च तक का दिया समय

किसी भी कारण से ऋण नहीं चुका पाने वाले एनपीए खाताधारकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आया...

बैंक के बकाएदारों को ऋण जमा करने के लिए 12 मार्च तक का दिया समय
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 22 Feb 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

किसी भी कारण से ऋण नहीं चुका पाने वाले एनपीए खाताधारकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आया है। स्कीम के तहत पीएनबी साहिया के 99 बकायेदारों को 12 मार्च को विकासनगर कोर्ट में लगने वाली लोक अदालत में एकमुश्त ऋण चुकाने का मौका दिया जाएगा।

पीएनबी साहिया के प्रबंधक आरएस चौहान ने बताया कि 99 ऋण धारकों पर 80 लाख रुपये का बकाया है। जिसका भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे सभी बकायेदारों को बैंक की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया। बावजूद इसके उनकी ओर से ऋण अदायगी के लिए कोई पहल नहीं की गई। ऐसे सभी बकायेदारों के लिए 12 मार्च की तिथि बकाया राशि जमा करने के लिए निर्धारित की गई है। 12 मार्च को बकायेदारों के लिए विकासनगर की ढकरानी कोर्ट में लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी बकायेदारों को ऋण के भुगतान का अंतिम अवसर दिया जाएगा। लोक अदालत में बकाया राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें