ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमोहल्ला चौहानान में बिछेगी सीवर लाइन

मोहल्ला चौहानान में बिछेगी सीवर लाइन

लंबे समय से चले आ रहे मोहल्ला चौहानान के विवाद को जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में निपटाकर तुरंत सीवर लाइन बिछाने के आदेश दिए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 81 शिकायतों का निपटारा किया...

लंबे समय से चले आ रहे मोहल्ला चौहानान के विवाद को जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में निपटाकर तुरंत सीवर लाइन बिछाने के आदेश दिए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 81 शिकायतों का निपटारा किया...
1/ 2लंबे समय से चले आ रहे मोहल्ला चौहानान के विवाद को जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में निपटाकर तुरंत सीवर लाइन बिछाने के आदेश दिए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 81 शिकायतों का निपटारा किया...
लंबे समय से चले आ रहे मोहल्ला चौहानान के विवाद को जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में निपटाकर तुरंत सीवर लाइन बिछाने के आदेश दिए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 81 शिकायतों का निपटारा किया...
2/ 2लंबे समय से चले आ रहे मोहल्ला चौहानान के विवाद को जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में निपटाकर तुरंत सीवर लाइन बिछाने के आदेश दिए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 81 शिकायतों का निपटारा किया...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 23 Apr 2018 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से चले आ रहे मोहल्ला चौहानान के विवाद को जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में निपटाकर तुरंत सीवर लाइन बिछाने के आदेश दिए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 81 शिकायतों का निपटारा किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। अधिकांश शिकायतें जमीन संबंधी विवाद की थी। जनता मिलन कार्यक्रम में कई बार मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर का विवाद आ चुका है। इस बार जिलाधिकारी ने मामले का निपटारा करते हुए एसडीएम की रिपोर्ट पर तत्काल सीवर लाइन बिछाने का आदेश दिया। ग्राम निरंजनपुर के ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने आवारा सांड को पकड़ने के निर्देश दिए। समय सिंह चौहान की मिक्सचर प्लांट की शिकायत पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया। ग्राम कुंआहेड़ी के प्रधान पर बिना मर्जी मनरेगा कार्यों में मजदूर दर्शाने की शिकायत पर नारसन ब्लॉक के बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गई।

सुरेंद्र कुमार नामदेव ने चकबंदी विभाग पर नरोजपुर तथा नसीरपुर में ग्राम समाज की भूमि को चकबंदी के दौरान घटाए जाने की शिकायत की। डीएम ने चकबंदी अधिकारी को स्वयं मौके पर जाकर दर्ज संरक्षित भूमि की पैमाइश कर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया। वहीं जांच में जमीन कम होने पर हलका लेखपाल को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चक रोड से कब्जा छुड़ाये जाने, विद्युत पोल शिफ्ट करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, तालाब पर कब्जा करने संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्रवाई कर जानकारी देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं लोक संपर्क कार्यालय हरिद्वार की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें