ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमोतीचूर स्टेशन के पास चाय को लेकर भिड़े यात्री

मोतीचूर स्टेशन के पास चाय को लेकर भिड़े यात्री

मामूली बात को लेकर मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास देहरादून और ऋषिकेश के यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों ने आपस में समझौता कर...

मोतीचूर स्टेशन के पास चाय को लेकर भिड़े यात्री
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 18 May 2019 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

मामूली बात को लेकर मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास देहरादून और ऋषिकेश के यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। पुलिस के मुताबिक बुद्ध पूर्णिमा के स्नान को लेकर ऋषिकेश वीरभद्र और देहरादून रायपुर से कुछ यात्री गंगा स्नान करने आए थे। स्नान करने के बाद दोपहर करीब एक बजे यात्री मोतीचूर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। स्टेशन के पास चाय की दुकान पर दोनों का विवाद हो गया। विवाद चाय को लेकर हुआ। दोनों पक्ष दुकानदार से पहले चाय मांग रहे थे। दोनों पक्ष भिड़े तो किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते खड़खड़ी चौकी की चेतक पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को चौकी लाया जाने लगा तो दोनों पक्षों ने ट्रेन आने की बात बोलकर समझौता कर दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट में एक पक्ष की ओर से लाठी डंडे भी चले। उधर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है। दोनों ने आपस में समझौता कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें