ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगंगा दशहरा के दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थी मां गंगा

गंगा दशहरा के दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थी मां गंगा

हरिद्वार का महत्वपूर्ण स्नान गंगा दशहरा सोमवार को श्रद्धा के साथ हरिद्वार में मनाया जाएगा। लेकिन लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों के लोग हरिद्वार नहीं पहुंच...

गंगा दशहरा के दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थी मां गंगा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 30 May 2020 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार का महत्वपूर्ण स्नान गंगा दशहरा सोमवार को श्रद्धा के साथ हरिद्वार में मनाया जाएगा। लेकिन लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों के लोग हरिद्वार नहीं पहुंच पाएंगे। स्थानीय लोगों को गंगा स्नान में छूट देने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी तक एक जून को लॉकडाउन की कोई घोषणा नहीं है। जिस कारण कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिल सका है। सनातन धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्‍व है। यह पर्व ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 1 जून को पड़ रही है। स्कन्दपुराण में इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्‍व है। मान्‍यता है कि इस दिन मां गंगा स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर आईं थीं। इस दिन मां गंगा के नाम के स्‍मरण मात्र से ही सभी पापों का अंत हो जाता है। एक जून को होने वाले गंगा दशहरा के लिए अभी तक स्नान को लेकर नई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन इस बार लोकल लोगों को स्नान की छूट देने पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें