राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डा. संतोष चौहान का कहना है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी मोदी सरकार की असफलताओं को लगातार उजागर कर रहे हैं। इसलिए बदले की भावना से प्रेरित होकर सरकार राजीव गांधी फाउण्डेशन, राजीव गांधी ट्रस्ट एवं इन्दिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के खातों की जांच करा रही है।
मीडिया को जारी बयान में डॉ संतोष ने पूछा कि केंद्र सरकार विवेकानन्द ट्रस्ट, ओवरसीज ऑफ बीजीपी आदि संगठन, जो आरएसएस तथा बीजेपी से जुड़े हुए हैं, उनके खातों की जांच क्यों नहीं कराती। जिससे पता चल सके कि चीनी कंपनियों सहित देश-विदेश की कितनी कंपनियों और औद्योगिक घरानों ने इनमें कितना-कितना चंदा दिया। डा. चौहान ने कहा कि जब रक्षा सौदों की जांच कैग द्वारा की जा सकती है तो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाये गये पीएम केयर फंड को सूचना के अधिकार तथा किसी भी जांच के दायरे से बाहर क्यों रखा गया है।