
किराए के मकान से तीन मोबाइल चोरी
संक्षेप: हरिद्वार के हेत्तमपुर रोशनाबाद इलाके में तीन युवकों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। घटना देर रात 2:30 बजे हुई जब अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर कमरे में घुस आया। युवक विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो...
हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल कोतवाली क्षेत्र के हेत्तमपुर रोशनाबाद इलाके में किराए के मकान में सो रहे तीन युवकों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। अज्ञात चोर कमरे में घुसकर तीनों युवकों के मोबाइल गायब कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज लिया है। ग्राम डरैला (जिला सिवान, बिहार) निवासी विकास कुमार पुत्र कपुरचंद ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो दोस्तों घनानंद और दीपक के साथ हेत्तमपुर में किराए के मकान में रहता है। बीते 26 अगस्त को तीनों दोस्त कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान लगभग रात 2:30 बजे अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर कमरे में घुस आया और तीनों के मोबाइल फोन चोरी कर ले गया।

एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




