ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारविधायक को संरक्षक मनोनीत कर स्वागत किया

विधायक को संरक्षक मनोनीत कर स्वागत किया

विक्रम कल्याण समिति का विधायक आदेश चौहान को संरक्षक बनाया गया। समिति के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।...

विधायक को संरक्षक मनोनीत कर स्वागत किया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 01 Jun 2020 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यू पंचपुरी ऑटो-विक्रम कल्याण समिति का विधायक आदेश चौहान को संरक्षक बनाया गया। समिति के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही ऑटो चालकों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही एक साल का टैक्स माफ करने की सरकार से मांग उठाई।

अध्यक्ष प्रिंस लोहट ने समिति के संरक्षक विधायक आदेश चौहान को ऑटो चालकों की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते चालक, मालिक आर्थिक दिक्कतें खड़ी होने से परेशान हैं। शासन की ओर से ऑटो, विक्रम संचालन की अनुमति दी गई है। लेकिन सवारी बैठाने की सीमा कम होने से संचालन में परेशानी आ रही है। ऐसे में तेल समेत अन्य खर्च भी नहीं निकल रहा है। जिसको देखते हुए ऑटो चालकों को सहायता राशि दी जानी चाहिए। ऑटो महासंघ के महामंत्री आदेश ने कहा कि चालकों को उचित सहायता, एक वर्ष का टैक्स माफ, पांच वर्ष परमिट, फिटनेस फीस, किस्तों में समय बढ़ाया जाए। स्वागत करने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष बाबू सिंह, राजेश भट्ट, मुदित तिवारी, गुरदीप, बृज यादव, अशोक कुमार, जितेंद्र बहुगुणा, अरविंद तिवारी, सोमदत्त शर्मा, पवन अरोड़ा, नवेज अंसारी, सुरेश राणा, पंकज चौहान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें