विधायक ने पथरी में सड़क निर्माण का शुभारंभ किया
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने गांव अम्बूवाला में मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हरिद्वार...

हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने गांव अम्बूवाला में मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों की ओर से सड़क और नाली के जितने भी प्रस्ताव आ रहे हैं। उन्हें जल्द स्वीकृत कराकर कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। कहा कि गांव से अधिकतर शिकायत बिजली की लाइनों के तार ढीले, टूटी सड़क, नालियां, निकासी के लिये नाले, खेतों में सिंचाई की समस्या, पुलिया का निर्माण, जलभराव जैसे समस्याओं को जल्द खत्म किया जायेगा। कुछ कालोनियों और गांव में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही थी। वहां पर अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाए जा रहे हैं।
किसानों को शुगर मिल में गन्ने की आपूर्ति करने के लिये क्षेत्र में अधिक तौलकेन्द्र लगवाये जायेंगे, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए शुगर मिल प्रबंधनों से शुरुआती दौर में गन्ने का इंडेंट अधिक से अधिक भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि गन्ने के भुगतान में और तेजी आए इसके लिए भी कोशिश की जाएगी। इस अवश्य पर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, अर्जुन चौहान, दिनेश चौहान, राजकुमार चौधरी, बृजेश धीमान, लोकेश कुमार, जगराम चौहान, अनिल चौहान, अंकित चौहान, सुरेश चौहान, रवि कुमार, अंजित चौहान उपस्थित रहे।
