ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारशहरी विकास मंत्री ने अच्युतानंद तीर्थ को बधाई दी

शहरी विकास मंत्री ने अच्युतानंद तीर्थ को बधाई दी

भूमापीठाधीश्वर अच्युतानन्द तीर्थ के 65 वें जन्मोत्सव और संन्यास दीक्षा के 33 वर्ष पूर्ण होने पर भूपतवाला स्थित भूमानिकेतन आश्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक उन्हें बधाई देने...

शहरी विकास मंत्री ने अच्युतानंद तीर्थ को बधाई दी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 20 Aug 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भूमापीठाधीश्वर अच्युतानन्द तीर्थ के 65 वें जन्मोत्सव और संन्यास दीक्षा के 33 वर्ष पूर्ण होने पर भूपतवाला स्थित भूमानिकेतन आश्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक उन्हें बधाई देने पहुंचे। उन्होंने माला पहनाकर स्वागत करते हुए दीर्घायु की कामना की। इसके अलावा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी उन्हें बधाई दी। भूमापीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि धर्मनगरी की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर संत समाज निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। गौ गंगा संरक्षण को लेकर संत समाज की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। कहा कि सनातन परंपराओं को देश दुनिया में पहुंचाने का काम संत समाज कर रहा है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से आगामी महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की। कहा कि कुंभ मेले की भव्यता व दिव्यता को लेकर राज्य सरकार को अपनी तैयारियां पूर्ण कर लेनी चाहिए। कौशिक ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही राज्य प्रगति की और अग्रसर हो रहा है। कहा कि सरकार गंभीरता से कुंभ मेले के विकास कार्यों को तेजी के साथ कर रही है। आश्रम-अखाड़ों के संतों से भी लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महाकुंभ मेले को लेकर अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश दे रहे हैं। इस दौरान आश्रम प्रबंधक राजेंद्र शर्मा, प्रबोधानंद, चिदविलासानंद, श्रीमहंत साधनानंद, जगदीशानंद गिरी, आचार्य पारसमुनि, देवराज तोमर, पार्षद अनिल मिश्रा, पार्षद विनीत जौली, विदित शर्मा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें