ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसेवानिवृत्त वन कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल अटके

सेवानिवृत्त वन कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल अटके

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बीते कई वर्षों से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में...

सेवानिवृत्त वन कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल अटके
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 22 May 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बीते कई वर्षों से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से राजाजी पार्क के निदेशक को पत्र प्रेषित किया गया है।

सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि राजाजी पार्क के सेवानिवृत्त कई कर्मचारियों और अधिकारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का भुगतान नहीं मिल पा रह है। जिसके चलते उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी राजपाल सिंह, रामलाल, राजवीर सिंह, रमेश चंद्र आदि कर्मचारियों का चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल लंबे समय से पार्क कार्यालय में लंबित है। समिति की ओर से राजाजी के निदेशक को पत्र भेजकर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों के भुगतान जल्द कराए जाने की मांग की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें