ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसर्वप्रथम शहरों में सीएनजी पंप उपलब्ध करवाए सरकार

सर्वप्रथम शहरों में सीएनजी पंप उपलब्ध करवाए सरकार

तिपहिया वाहन विक्रम, ऑटो के परमिट को डीजल से बदलकर सीएनजी में किए जाने पर उत्तराखंड विक्रम टेम्पों महासंघ ने एतराज जताया है। उन्होंने सबसे पहले सभी...

सर्वप्रथम शहरों में सीएनजी पंप उपलब्ध करवाए सरकार
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 31 Oct 2022 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश, संवाददाता।

तिपहिया वाहन विक्रम, ऑटो के परमिट को डीजल से बदलकर सीएनजी में किए जाने पर उत्तराखंड विक्रम टेम्पों महासंघ ने एतराज जताया है। उन्होंने सबसे पहले सभी क्षेत्रों में सीएनजी पंप उपलब्ध कराने और चरणबद्ध तरीके से इस योजना को लागू करने की मांग की।

सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित उत्तराखंड विक्रम टेम्पो महासंघ कार्यालय में महासंघ अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएनजी के हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला, देहरादून में नये परमिट दिए जाने का पुरजोर विरोध किया गया। कहा कि अभी तक सभी क्षेत्रों में सीएनजी के फिलिंग स्टेशन भी नहीं है। ऐसे में डीजल से चलने वाले विक्रम, ऑटो तिपहिया वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित करने से चालकों के समक्ष परेशानियां उत्पन्न होंगी। लिहाजा इसे चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाए। सबसे पहले सभी जगहों पर सीएनजी के फिलिंग स्टेशन खोले जाएं। बैठक के बाद महासंघ के सदस्य शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आरटीए अध्यक्ष से दूरभाष पर वार्ता कर शहरों में सीएनजी पंप की व्यवस्था कर डीजल वाहनों के परमिट सीएनजी में तब्दील करने को कहा।

मौके पर विक्रम यूनियन मुनिकीरेती अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव पंकज वर्मा, ऋषिकेश विक्रम यूनियन उपाध्यक्ष वीरेंद्र सजवाण, कोषाध्यक्ष हरिमोहन, सचिन अग्रवाल, विक्रम युनियन लक्ष्मणझूला अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, महासचिव अरूण, आटो युनियन ऋषिकेश उपाध्यक्ष सोहन गौनियाल, आटो यूनियन बस स्टैंड अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, महासचिव बेचैन गुप्ता, चंडी घाट हरिद्वार विक्रम यूनियन अध्यक्ष जयकेश गिरि, पंचपुरी हरिद्वार ऑटो रिक्शा विक्रम यूनियन अध्यक्ष सोमनाथ, डोईवाला विक्रम यूनियन अध्यक्ष प्रताप यादव, लक्सर ऑटो विक्रम यूनियन हरिद्वार अध्यक्ष कुलदीप सैनी, भीमगौड़ा हरिद्वार विक्रम यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें