निर्वतमान मेयर ने जिलाधिकारी से मिलकर सीवर समस्या को हल करने की लगायी गुहार
हरिद्वार,संवाददाता। निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सीवर की समस्या से अवगत कराया। अनिता शर्मा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम में
हरिद्वार, संवाददाता। निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा ने डीएम से मुलाकात कर सीवर लाइन की बताई। उन्होंने सीतापुर और जगजीतपुर में सीवर लाइन बिछाने का आग्रह किया। बताया कि इस इलाकों को कुछ ही साल पहले नगर निगम में शामिल किया गया। दोनों क्षेत्रों में सीवर लाइनें नहीं होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि आसपास के प्लाटों में गंदा पानी भर जाता है। इससे मक्खी मच्छर के कारण संक्रामक रोग फैलते हैं।
कहा कि इस क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का कार्य अभी तकप्रारंभ नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि डीएम ने कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व सभासद अशोक शर्मा, निवर्तमान पार्षद उदयवीर चौहान, दिनेश वालिया, कामेश्वर यादव, देवेश गौतम, हरपाल मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।