ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारछह अप्रैल को हरिद्वार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी मायावती

छह अप्रैल को हरिद्वार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती छह अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी स्थान का चयन नहीं किया गया...

बसपा सुप्रीमो मायावती छह अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी स्थान का चयन नहीं किया गया...
1/ 2बसपा सुप्रीमो मायावती छह अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी स्थान का चयन नहीं किया गया...
बसपा सुप्रीमो मायावती छह अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी स्थान का चयन नहीं किया गया...
2/ 2बसपा सुप्रीमो मायावती छह अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी स्थान का चयन नहीं किया गया...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 13 Mar 2019 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बसपा सुप्रीमो मायावती छह अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी स्थान का चयन नहीं किया गया है। बुधवार को प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर हाईकमान को भेज दी गई, जिस पर अंतिम मुहर बसपा सुप्रीमो मायावती ही लगाएंगी। हरिद्वार,अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। बुधवार को शिवालिक नगर हरिद्वार स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा जिलाध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी सूरज मल और प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने अन्य नेताओं से बातचीत कर हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की। हरिद्वार से सम्भावित अंतरिक्ष सैनी, अल्मोड़ा से सुंदरलाल धौनी और नैनीताल से राजेश दुबे का नाम लगभग फाइनल है। टिहरी से अभी तक प्रत्याशी का चयन नहीं हो पाया है। इसके साथ ही छह अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रदेश में होने वाली चुनावी रैली की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि छह अप्रैल को हरिद्वार और रुद्रपुर में मायावती की चुनावी रैली होगी। हालांकि अभी तक रैली का स्थान तय नहीं हो सका है। हरिद्वार या फिर रुड़की में चुनावी रैली के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक हरिदास, सरबत करीम अंसारी, अंतरिक्ष सैनी, सुंदरलाल धौनी, राजेश दुबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, चौधरी शीशपाल, रविंद्र पनियाला, राम कुमार राणा, जिलाध्यक्ष हरिद्वार योगराज, सुरेंद्र सैनी, चौधरी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें