विवाहिता को पीटा, मुकदमा दर्ज
कोर्ट में ससुराल पक्ष के खिलाफ वाद दायर करने गुस्साई ससुराल पक्ष की महिलाओं ने विवाहिता की पिटाई कर दी। पीड़िता ने इस संबंध में सिडकुल थाने में...

कोर्ट में ससुराल पक्ष के खिलाफ वाद दायर करने गुस्साई ससुराल पक्ष की महिलाओं ने विवाहिता की पिटाई कर दी। पीड़िता ने इस संबंध में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि नईमा निवासी ग्राम हजाराग्रंट ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपने पति शाहरुख और ससुराल पक्ष के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया हुआ है। इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष उससे रंजिश रखता है। आरोप है कि 16 दिसंबर को उसकी सास छोटी, ससुराल पक्ष की महिला, फराह व गुफराना उसके घर में घुस आए और उसे बुरी तरह पीटा। आरोप है कि गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी भी दी गई। चीखने-चिल्लाने पर एकत्र हुए पड़ोसियों ने उसे जैसे-तैसे छुड़ाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
