ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारनर्सों का कार्य संघर्ष पूर्ण: मदन कौशिक

नर्सों का कार्य संघर्ष पूर्ण: मदन कौशिक

नर्सों का कार्य संघर्ष पूर्ण होता है। तीमारदारों के लिए वे भगवान का रूप होती हैं। उक्त विचार शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने व्यक्त...

नर्सों का कार्य संघर्ष पूर्ण: मदन कौशिक
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 06 Oct 2019 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

नर्सों का कार्य संघर्ष पूर्ण होता है। तीमारदारों के लिए वे भगवान का रूप होती हैं। उक्त विचार शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने व्यक्त किए।मदन कौशिक रविवार को राजकीय नर्सिंग कालेज रोशनाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा नर्स किसी मरीज के लिए भगवान से कम नहीं है। पहले नर्सिंग कॉलेज बहुत कम थे लेकिन आदर्श कॉलेजों की संख्या काफी बढ़ गई है। कंप्टीशन के जमाने में आप सबको अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ना है। नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन की राज्य प्रभारी हंसा नेगी ने अपनी मांग मंत्री के समक्ष रखते हुए कहा नर्सिंग कालेजो में स्टॉफ की कमी है। फैकल्टी पूरी नही है। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्य सुमन लता पाठक, टीएनआई की अध्यक्ष ललित बिष्ट, सचिव राजेश शर्मा, नवनीता कुमार, सुधा तिवारी, पिर्या, मीणा बिष्ट, ममता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें