ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारभीमगोड़ा में कुंभ से पहले होंगे दो करोड़ के काम: मदन कौशिक

भीमगोड़ा में कुंभ से पहले होंगे दो करोड़ के काम: मदन कौशिक

भीमगोड़ा में श्रीराम नाट्य संस्थान की ओर से आयोजित रामलीला के मंचन का शुभारंभ करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री कौशिक ने स्थानीय नेताओं से 50-50 लाख के चार कामों के प्रस्ताव...

भीमगोड़ा में कुंभ से पहले होंगे दो करोड़ के काम: मदन कौशिक
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 24 Sep 2019 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भीमगोड़ा में श्रीराम नाट्य संस्थान की ओर से आयोजित रामलीला के मंचन का शुभारंभ करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री कौशिक ने स्थानीय नेताओं से 50-50 लाख के चार कामों के प्रस्ताव मांगे। मंत्री ने कहा कि यह दो करोड़ के काम कुंभ से पहले भीमगोड़ा क्षेत्र में कराए जाएंगे। कहा कि अयोध्या में जल्द ही भगवान श्रीराम का मंदिर बनेगा। सोमवार देर रात शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भीमगोड़ा में आयोजित रामलीला का मंचन देखने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सोमवार रात सीता जन्म और ताड़िका वध की लीला का शुभारंभ किया। मदन कौशिक ने भगवान राम द्वारा स्थापित सामाजिक मूल्यों का वर्णन किया और कहा कि रामलीला का मंचन हमारी संस्कृति को बचाने का सफल प्रयास है। इससे हम आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने का संदेश देते हैं। उन्होंने मंचन में सहभागी सभी कलाकारों के परिजनों को धन्यवाद दिया। मंत्री ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर बनेगा। विशिष्ट अतिथि स्वामी ओमानंद, पार्षद विनीत जोली एवं प्रकाश चंद्र भट्ट ने लीला के मंचन की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें