रंगोली प्रतियोगिता में लक्की, सिमरन, वैशाली ने मारी बाजी
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की महिला विंग की ओर से टिबड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया...
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की महिला विंग की ओर से टिबड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान लक्की, द्वितीय सिमरन और वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
संस्थापक शशि अग्रवाल और अध्यक्ष रितु तायल ने कहा कि प्रतियोगिताओं में शामिल होने से छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है। अभिभावकों को छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। महामंत्री पिंकी अग्रवाल और शालिनी अग्रवाल ने कहा कि बेटियों को भी बेटों के समान शिक्षा और आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि सरकार को सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर ललितेश गुप्ता, मोनिका गर्ग, बबीता गुप्ता, संगीता अग्रवाल, रागिनी, सुधा जैन, कंचन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, जयभगवान गुप्ता, आशु गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, ब्रिजेश कंसल, आशीष गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, माध्यमिक मित्तल, मुदित तायल, विपुल गोयल, अरविन्द अग्रवाल, निट्टी मेहता, रीना मित्तल, नीता राज, प्रदीप, आरती आदि मौजूद रहे।
