प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान
प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। प्रेमिका ने अपनी बहन के घर तो प्रेमी ने अपने किराए के कमरे में फांसी...

प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। प्रेमिका ने अपनी बहन के घर तो प्रेमी ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाई। पुलिसिया पूछताछ में युवती के परिजन ने चुप्पी साधी हुई है। सिडकुल पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजन को सौंप दिए।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शनिवार सुबह गांव रावली महदूद से सटे मुल्की नगर में एक युवती के फांसी लगा लेने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मृतका की पहचान शिल्पी 19 वर्ष निवासी गांव पर्दा सिकंदरपुर थाना रोजा जिला शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई। सामने आया कि मृतका एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत थी।
शनिवार सुबह वह अपनी बहन के घर पहुंची थी। इस दौरान उसकी बहन जब किसी कार्य से बाहर गई, तब उसने चुन्नी के फंदे से पंखे के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली। बहन के घर वापस लौटने पर इसकी जानकारी हो पाई। मृतका बहन के घर से कुछ दूरी पर अपने परिजन के साथ रह रही थी। बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शाम के वक्त फिर से मुल्की नगर में फांसी लगाने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब मृतक की पहचान विकास पुत्र रामसेवक पता अयोध्यापुरी लखीमपुर खीरी यूपी हाल निवासी मुल्की नगर के रूप में हुई। घटनास्थल की तलाशी लेने पर युवक के कमरे से कुछ घंटों पूर्व आत्महत्या कर लेने वाली युवती शिल्पी की बैंक पास बुक बरामद हुई।
एसओ ने बताया कि आसपास लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया कि युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। संभवत प्रेम प्रसंग में असफल होने पर ही युगल ने आत्महत्या की है। पूछताछ करने पर युवती के परिजन ने प्रेम प्रसंग की बात कबूली लेकिन इसके अलावा कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बताया कि युगल के बीच प्रेम प्रसंग कब से चला आ रहा था, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। उनके आत्महत्या करने की भी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।
