ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारत्यूणी क्षेत्र में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप

त्यूणी क्षेत्र में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप

तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप है। नेटवर्क न होने से हजारों ग्रामीण उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन खिलौनों का काम कर रहे...

त्यूणी क्षेत्र में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 01 May 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददाता

तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप है। नेटवर्क न होने से हजारों ग्रामीण उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन खिलौनों का काम कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में बीएसएनएल के खिलाफ रोष बना हुआ है। उपभोक्ताओं ने जल्द संचार सेवा सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बीएसएनएल के कथियान और काईनाधार स्थित मोबाइल टॉवर करीब एक सप्ताह पूर्व से खराब हैं। इससे सम्बंधित कथियान, भटाड़, हरटाड़, छजाड़, अगेड़ी, ऐठान, डांगूठा, पटियूड़, नायली, खादरा, शौधार, केराड़, निमगा, शूनीर आदि गांवों में संचार सेवा ठप पड़ी है। कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच संचार सेवा न होने से उपभोक्ताओं में निगम प्रबंधन के खिलाफ रोष बना हुआ है। उपभोक्ता नयाल सिंह, टीकम सिंह, पदम सिंह, जयेन्द्र सिंह, अनिल, प्रीतम सिंह, सुरेन्द्र, रणवीर सिंह, सैनपाल, सतपाल, पवन सिंह, आकाश, सुखिया, विक्रम, चंदर सिंह, कुंदन सिंह आदि ने बताया कि बीएसएनएल की संचार सेवा भगवान भरोसे चल रही है। हल्का मौसम खराब होने के साथ ही, यहां संचार सेवा ठप हो जाती है। जोकि, कई-कई दिनों तक ठप रहती है। बताया कि करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में संचार सेवा न होने से लोग परेशान हैं। कोरोना जैसी बीमारी के बीच लोग अपने नाते रिश्तेदारों की खैर खबर नहीं पूछ पा रहे हैं। बताया कि इस सम्बंध में कई बार निगम के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, कोई इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि, जल्द संचार सेवा ठीक नहीं हुई, तो बीएसएनएल के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बीएसएनएल के एसडीओ एलएस नेगी ने बताया कि एक बार फॉल्ट ठीक कर दिया गया था। लेकिन, दोबारा फॉल्ट आने से संचार सेवा सुचारू नहीं हो सकी है। कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। जल्द से जल्द संचार सेवा सुचारू करा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें