ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारलाइन टूटी, कृष्णानगर में नहीं आया पानी

लाइन टूटी, कृष्णानगर में नहीं आया पानी

कनखल में गैस पाइप लाइन की खुदाई करते हुए पेयजल लाइन टूट गई। जिससे पानी नाली में जाकर बर्बाद होता रहा। आरोप है कि लाइन टूटने के बाद इसकी सूचना कार्यदायी संस्था ने जल संस्थान को भी नहीं दी। जिससे...

लाइन टूटी, कृष्णानगर में नहीं आया पानी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 06 Jul 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कनखल में गैस पाइप लाइन की खुदाई करते हुए पेयजल लाइन टूट गई। जिससे पानी नाली में जाकर बर्बाद होता रहा। आरोप है कि लाइन टूटने के बाद इसकी सूचना कार्यदायी संस्था ने जल संस्थान को भी नहीं दी। जिससे कनखल की दो हजार आबादी को पानी की परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे कृष्णानगर में गैस पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही थी। तभी ड्रिल मशीन लगने से लाइन फट गई। भारी मात्रा में पानी बहकर नाली में जाने लगा। दोपहर तीन बजे तक यही स्थिति रही। जल संस्थान की जेई अनुराधा चौहान जब निरीक्षण करने निकली तो उन्होंने लाइन टूटी हुई मिली। इसके तुरंत बाद ही स्थानीय पार्षद ने भी इसकी सूचना जल संस्थान को दी। जिसके बाद कृष्णानगर व आसपास के क्षेत्र की सप्लाई बंद कर कार्यदाई संस्था से मरम्मत शुरू करवाई गई। देर शाम तक पानी की आपूर्ति बंद रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जल संस्थान के सहायक अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि लाइन टूटने के बाद कार्यदायी संस्था की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। जिस वजह से कई घंटे तक पानी की बर्बादी होती रही। लाइन की मरम्मत करवाई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें