फर्जी मुहर का इस्तेमाल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, संवाददाता फर्जी मुहर का इस्तेमाल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज फर्जी मुहर का इस्तेमाल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज फर्जी मुहर का इस्तेमाल करने का आ

हरिद्वार, संवाददाता। एक अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ता पर उसकी मुहर का गलत इस्तेमाल कर वकालतनामे पर फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है। सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अधिवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि उसकी जान पहचान दीपक मिश्रा निवासी दीप गंगा अपार्टमेंट से वर्ष 2021 में हुई थी। बताया कि दीपक मिश्रा को चैंबर पर बैठने की अनुमति दे दी। आरोप है कि उसने एक वाद जेएम प्रथम की कोर्ट में दाखिल किया। आरोप है कि दीपक मिश्रा ने उसकी बिना जानकारी के अधिवक्ता की मुहर का गलत इस्तेमाल किया। वाद में फर्जी हस्ताक्षर कर वकालतनामा दाखिल कर दिया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।