Land Dispute Escalates to Violent Attack in Badshahpur जमीन विवाद में लाठी-डंडे चले, महिला समेत दो घायल, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsLand Dispute Escalates to Violent Attack in Badshahpur

जमीन विवाद में लाठी-डंडे चले, महिला समेत दो घायल

- दीवार गिरने से भड़का विवाद, आरोपियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोपजमीन विवाद में लाठी-डंडे चले, महिला समेत दो घायलजमीन विवाद में लाठी-डं

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 28 Aug 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में लाठी-डंडे चले, महिला समेत दो घायल

पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि नियामुल पुत्र अकबर हसन अपने बेटों सोनू, मांगा और नौशाद के साथ अचानक रिजवान पुत्र ताहिर के घर आ धमका और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में रिजवान की बहन तरजुफाना और जीजा शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि विवाद पहले से चला आ रहा था। कुछ दिन पहले उनके घर की 40 फुट लंबी दीवार गिर गई थी। इसी के बाद से तनाव और बढ़ गया। पीड़ित रिजवान ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 14 अगस्त की दोपहर करीब एक बजे आरोपी घर में घुसे और गाली-गलौज शुरू कर दी।

इसके बाद उन्होंने बहन तरजुफाना और जीजा शहजाद पर लाठियों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। रिजवान का कहना है कि बहन उसी दिन मायके आई थी, लेकिन विवाद के दौरान उसे भी बुरी तरह पीटा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।