ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकुंभ मेला: व्यवहार कुशल के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की ट्रेनिंग शुरू

कुंभ मेला: व्यवहार कुशल के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की ट्रेनिंग शुरू

पैरामिलिट्री के 113 जवान ट्रेनिंग में शामिल हरिद्वार। हमारे संवाददाता कुंभ मेला में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के लिए व्यवहार कुलश बनाने के...

कुंभ मेला: व्यवहार कुशल के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की ट्रेनिंग शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 01 Feb 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार। हमारे संवाददाता

कुंभ मेला में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स को व्यवहार कुलश बनाने के लिए सोमवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण एटीसी हरिद्वार में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में सीआईएसएफ और एसएसबी के 5 अधिकारियों सहित कुल 113 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं। जवान को मेला ड्यूटी के लिए मानसिक और वैचारिक तौर पर तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इससे पहले एटीसी में उत्तराखंड पुलिस के 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मी ट्रेनिंग कर चुके हैं।

मेले में तैनात हुए अर्द्धसैनिक बलों के कई जवान ऐसे भी हैं, जो अपनी कुम्भ तैनाती से पूर्व आतंकवादी, नक्सलाइट एवं अन्य अशांत क्षेत्रों में ड्यूटीरत रहे हैं। इस वजह से जवानों के मन मस्तिष्क पर उसी प्रकार की परिस्थितियों के अनुसार कार्यवाही करने की प्रवर्ति और आदत लंबे समय तक बनी रहती है। जबकि मेले की डयूटी का स्वरूप और प्रकृति किसी भी अशांत क्षेत्र या विवादास्पद परिस्थितियों के बिल्कुल उलट होती है। मेले में स्नान करने आये श्रद्धालुओं के साथ बड़ी ही विनम्रता और आदर के साथ व्यवहार करना होता है। इसी के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। सोमवार को प्रशिक्षण सत्र को प्रारंभ करते हुए सीओ ट्रैफिक कुंभ मेला प्रकाश देवली ने अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे मे बताया। सत्र के औपचारिक आरम्भ के बाद एएसपी सुरजीत सिंह पंवार ने मेले का परिचय, इतिहास, परंपराओं की जानकारी देकर किया। मेले में पुलिस की भूमिका, व्यवहार और आचरण के विषय में भी बताया गया।

इन बातों की दी जाएगी ट्रेनिंग

तीन दिनों में अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षा प्रबंधन, आतंकवाद निरोधक कार्यवाही, मेले के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के समय की जाने वाली कार्यवाही, मेला संचार व्यवस्था, शाही स्नानों में पुलिस व्यवस्था, अखाड़ों का परिचय, धर्म ध्वजा, शाही प्रवेश, पेशवाई, मुख्य स्नानों पर्वों पर भीड़ नियंत्रण, सिद्धांत, योजनायें, मेले की पैदल यातायात योजना, वाहन यातायात योजना एवं आपदा प्रबंधन के विषय में पुलिस की विभिन्न शाखाओं से अनेक अनुभवी, सेवानिवृत्त और विशेषज्ञ अपने सुझाव देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें