ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकोटा क्लासेस की वर्णिका ने 97.02 अंक हासिल किए

कोटा क्लासेस की वर्णिका ने 97.02 अंक हासिल किए

सीबीएसई 12वीं के परिणाम आते ही कोटा क्लासेस में खुशी की लहर दौड़ उठी। संस्था की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली वर्णिका भट्ट 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर और 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर मेघा संस्था में...

कोटा क्लासेस की वर्णिका ने 97.02 अंक हासिल किए
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 02 May 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 12वीं के परिणाम आते ही कोटा क्लासेस में खुशी की लहर दौड़ उठी। संस्था की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली वर्णिका भट्ट 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर और 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर मेघा संस्था में दूसरे स्थान पर रहीं। विष्णु अमोला ने 95.6 प्रतिशत, सक्षम सिंह ने 95 प्रतिशत, अमन गुप्ता ने 94.8 प्रतिशत, प्राची ने 94.8 प्रतिशत, आयुष रावल ने 92 प्रतिशत, शिवम शर्मा ने 91.6 प्रतिशत, ज्योर्तिमयी ने 90.4 प्रतिशत सहित संस्था के कुल 25 से अधिक छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। मेधावी छात्रों में वैभव, नमन, महक गर्ग, अनिरुद्ध, अभिषेक, आकाश, अरण्व, सार्थक, ज्योतिरंजन कुंडा आदि शामिल हैं। इनमें से अधिकांश छात्रों का जेईई मेन भी शानदार प्रदर्शन रहा है। संस्था महानिदेशक डा. रवि वर्मा ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया। एकेडमिक हेड राजीव रंजन ने सफल छात्रों के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

एचीवर्स में खुश ने किया स्कूल टॉप

एचीवर्स पब्लिक स्कूल की खुश सांगानेरिया ने साइंस वर्ग में 96.06 अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। प्रियंका सिंह ने वाणिज्य वर्ग में 94.08 अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के निदेशक सचिन आहलूवालिया , नितिन आहलूवालिया व प्रधानाचार्य डॉ एस सरकार ने बच्चों को बधाई दी है। वहीं, महर्षि विद्या मंदिर जगजीतपुर में विज्ञान वर्ग के छात्र आयुष कुमार ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। शिवम कुमार ने 95 और अंकिता सैनी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वाणिज्य वर्ग में अभिषेक पाठक और तेजस्वी भट्ट ने 81 फीसदी अंक हासिल किए है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लक्सर रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग में ब्रजभूषण ने 94.02, गणेश गौड़ ने 92.04, मीनाक्षी कार्की ने 91.08 अंक हासिल किए हैं। वाणिज्य वर्ग में रुचि रावत, प्रिया चौहान 79.02 और आस्था थपलियाल ने 77 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें