ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमेल और व्हाटसएप पर भी आ रही किट्टी की शिकायतें

मेल और व्हाटसएप पर भी आ रही किट्टी की शिकायतें

शहर में जीआईजी ग्रुप के किट्टी घोटाले की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एसआईटी के दफ्तर ही नहीं ई मेल और व्हाटसएप पर भी लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। पुलिस इन शिकायतों को भी जांच में...

मेल और व्हाटसएप पर भी आ रही किट्टी की शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 06 Sep 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में जीआईजी ग्रुप के किट्टी घोटाले की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एसआईटी के दफ्तर ही नहीं ई मेल और व्हाटसएप पर भी लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। पुलिस इन शिकायतों को भी जांच में शामिल कर रही है।जीआईजी किट्टी ग्रुप के लगभग 50 करोड़ के घोटाले में भाजपा नेत्री गुरप्रीत कौर और उसका पति सविंद्र सिंह जेल में है। गुरप्रीत की गिरफ्तारी और सविंद्र के सरेंडर के बाद पुलिस दोनों से रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है। घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी के सीसीआर स्थित दफ्तर में अभी तक लगभग तीन हजार शिकायतें पहुंच चुकी हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए एसआईटी ने घर बैठे शिकायत दर्ज कराने के लिए ई मेल आईडी spcrime123@gmail.com और व्हाटसएप नंबर 7457885480 जारी किया है। लोग मेल और व्हाटसएप पर भी शिकायतें भेज रहे हैं। एसआईटी प्रमुख प्रकाश आर्य ने बताया कि किट्टी मामले की शिकायतें लगातार आ रही हैं। ई मेल और व्हाटसएप पर भी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए जांच में शामिल किया जा रहा है।000शिवांगी पर शिकंजे के लिए तैयार हो रही जमीनभाजपा की पूर्व जिला मंत्री शिवांगी त्रिपाठी के कान्हा किट्टी ग्रुप की जांच भी ट्रांसफर कर एसआईटी को दे दी गई है। एसआईटी शिवांगी पर शिकंजा कसने के लिए कागजी जमीन तैयार करने में जुटी है। ठोस सबूत और पर्याप्त गवाह मिलने पर शिवांगी की गिरफ्तारी हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें