ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकिसान कांग्रेस ने दिया प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना

किसान कांग्रेस ने दिया प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना

प्रदेश किसान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन...

किसान कांग्रेस ने दिया प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 28 Jan 2019 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश किसान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किए जाने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई। सोमवार को धरने को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश और विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों में फैसले नहीं ले पायी है। किसानों से कर्ज माफी तथा आय बढ़ाने का वादा करने के बाद मोदी सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। किसानों के परिवार परेशानियों से जूझ रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाएं किसानों को नहीं मिल पा रही हैं। देश का किसान परेशान होगा तो सरकार को उनकी नाराजगी का खामियाना लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। कहा कि किसानों की कर्जमाफी के मामले में केंद्र व राज्य सरकारों ने गंभीरता नहीं बरती। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि समस्याओं का सामना कर रहे किसानों की सरकार सुध नहीं ले रही है। किसानों की आय बढ़ाने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार किसानों को गन्ने का भुगतान तक नहीं दिलवा पा रही है। गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान तंगहाली का सामना कर रहे हैं। फसल बीमा योजना से किसानों के बजाए बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगाजिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को कोई राहत नहीं दे पायी है। गन्ना भुगतान के अलावा बिजली के बिलों की माफी भी नहीं की गयी है। किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा करने वाली सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। धरना देने वालों में सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल, प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल, तस्लीम अहमद, राव हामिद, नैय्यर काजमी, कुर्बान मलिक, सत्यपाल, राव हमीद, नासिर, नितिन यादव, नितिन शर्मा, प्रेम शर्मा, मंजू, आकाश भाटी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में ये मांगें उठाईंज्ञापन में किसानों को गन्ने का तत्काल भुगतान, पूर्ण कर्ज माफी, फसल बीमा सरकार द्वारा करवाए जाने, बिजली बिल माफ करने, स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, चकबंदी में भ्रष्टाचार की जांच किए जाने, गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने, खाद व यूरिया के दाम कम किए जाने तथा फसलों को जंगली जानवरों से बचाने की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें