Kiran Jaisal Urges Tax Collection Acceleration in Haridwar Municipal Corporation मेयर ने टैक्स वसूली के गति को बढ़ाने के दिए निर्देश, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsKiran Jaisal Urges Tax Collection Acceleration in Haridwar Municipal Corporation

मेयर ने टैक्स वसूली के गति को बढ़ाने के दिए निर्देश

हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में टैक्स वसूली की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष के खत्म होने में कम समय रह गया है और टैक्स अनुभाग अपने लक्ष्य से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 19 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
मेयर ने टैक्स वसूली के गति को बढ़ाने के दिए निर्देश

हरिद्वार, संवाददाता। नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने बुधवार को नगर निगम के अनुभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने टैक्स अनुभाग के अधिकारियों को टैक्स वसूली की गति को तेज का वित्तीय वर्ष में तय टैक्स वसूली के टारगेट को शत प्रतिशत करने की निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज दो माह से भी कम समय शेष रह गया है । लेकिन नगर निगम का टैक्स अनुभाग टैक्स वसूली के लक्ष्य से काफी दूर है। टैक्स अनुभाग का निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 10.25 करोड़ तय था जबकि टैक्स अनुभाग जनवरी तक 4.90 करोड़ की ही वसूली कर पाया है। बुधवार को मेयर किरण जैसल ने टैक्स अनुभाग प्रभारी सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव, ऋषभ उनियाल, श्याम सुंदर प्रसाद और कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना के साथ बैठक कर वसूली गति को तेज करने की हिदायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें