ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार20 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा चेकिंग अभियान

20 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा चेकिंग अभियान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाईहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशों पर 20 फरवरी से 6 मार्च तक सघन...

20 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा चेकिंग अभियान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 19 Feb 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

यदि आप अपने वाहनों को शहर की सड़कों पर नियम विरुद्ध चलाएंगे तो आज से आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रोड सेफ्टी को लेकर 20 फरवरी से 6 मार्च तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशों पर 20 फरवरी से 6 मार्च तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। लोगों से अपील है कि जाती है कि वह वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन जरूरी करें। अन्यथा उनके खिलाफ एक हजार रुपये जुर्माना और तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई यातायात पुलिस की ओर से की जाएगी। रोड सेफ्टी को लेकर आज से यातायात नियमों को लेकर निरंतर चेकिंग अभियान जारी रहेगा। डबल हेलमेट पहने, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएं, वाहन चलाते वक्त फोन का प्रयोग न करें। यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस की कार्रवाई से बचे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें