Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारJoshimath disaster result of unplanned development Ravindrapuri

जोशीमठ आपदा अनियोजित विकास का परिणाम : रविंद्रपुरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना को अत्यन्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 10 Jan 2023 12:40 PM
share Share

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि जोशीमठ आपदा अनियोजित विकास का परिणाम है।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि संत समाज द्वारा इस संबंध में कई बार सरकारों को चेताया गया। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि 2010 के कुंभ में भी संत समाज ने परियोजनाओं का विरोध किया था। संत समाज ने कहा था कि बड़ी परियोजनाओं पर रोक लगाई जाए। केवल छोटी परियोजनाएं चलाई जाएं। अखाड़ा परिषद और संत समाज अपनी और से प्रभावितों की यशासंभव मदद करेगा। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह ने कहा कि जोशीमठ आपदा को लेकर केंद्र व राज्य सरकार लगातार सक्रिय है। सरकार की ओर से पीड़ितों की मदद की जा रही है। इस मौके पर संत जरनैल सिंह, महंत खेम सिंह, महंत सूर्यमोहन गिरी, महंत कृष्णानन्द, महंत अमनदीप सिंह, महंत गोविंददास, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, संत सुरजीत सिंह सहित कई संत महंतों ने संकट की इस घड़ी में सरकार को पूरा सहयोग देने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें