ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकल से कनखल में चलेगी जेसीबी

कल से कनखल में चलेगी जेसीबी

नगर निगम ने कनखल में अतिक्रमण को चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया है। अतिक्रमण पर निशान लगाने के साथ अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया...

कल से कनखल में चलेगी जेसीबी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 10 Sep 2018 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम ने कनखल में अतिक्रमण को चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया है। अतिक्रमण पर निशान लगाने के साथ अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया है। बुधवार को कनखल के विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।मिथलेश गोदियाल की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकार्ट ने सभी संबधित विभागों को कनखल और आसपास के क्षेत्र से 15 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। नगर निगम की टीम ने सोमवार को कनखल में अतिक्रमण को चिह्नित करने और निशान लगाने का काम पूरा कर लिया। सतीकुंड, सिंहद्वार, देशरक्षक, बंगाली मोड, लाटोवाली, सती घाट, चौक बाजार आदि स्थानों पर 50 अतिक्रमण पर निशान लगाए। इससे पहले कनखल क्षेत्र में 100 स्थानों पर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था। नगर निगम ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर चुका है। अब बुधवार को नगर निगम प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाएगा। वर्जनहाईकोर्ट के आदेश 12 सितंबर से कनखल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान की शुरुआत की जाएगी। 15 सितंबर तक कनखल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा।- ललित नारायण मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त अतिक्रमण पर निशान लगाने गई टीम का घेरावसोमवार को कनखल में अतिक्रमण पर निशान लगाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम का स्थानीय लोगों ने लाटोवाली में घेराव किया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने रैंप, सीढ़ियों और अन्य अतिक्रमण पर निशान लगाने पर आपत्ति जताई। टीम ने बताया कि वे सिर्फ हाईकार्ट के आदेश का अनुपालन कर रहे हैं। इसके बाद लोग शांत हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें