ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमंत्री की गाड़ी जाम में फंसी तो पायलट जीप ने नियम तोड़े

मंत्री की गाड़ी जाम में फंसी तो पायलट जीप ने नियम तोड़े

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के चलते मंगलवार को हाईवे पर कई स्थानों पर जाम लगा रहा। इस दौरान पंतद्वीप मैदान के समीप एक कैबिनेट मंत्री की गाड़ी जाम में फंस गई तो आगे चल रही पायलट जीप ने...

मंत्री की गाड़ी जाम में फंसी तो पायलट जीप ने नियम तोड़े
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 13 Nov 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के चलते मंगलवार को हाईवे पर कई स्थानों पर जाम लगा रहा। इस दौरान पंतद्वीप मैदान के समीप एक कैबिनेट मंत्री की गाड़ी जाम में फंस गई तो आगे चल रही पायलट जीप ने यातायात नियम को तोड़कर गाड़ी गलत साइड में निकाल ली। पायलट जीप के सायरन बजाने के बाद फटाफट अन्य चालकों ने अपने वाहनों को किनारे करना शुरू कर दिया। उधर, एसपी ट्रैफिक मंजूनाथ टीसी का कहना है कि कैबिनेट मंत्री संवैधानिक पद पर होते हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होता है। जाम से बचने के लिए मंत्री की गाड़ी के आगे पायलट जीप चल रही होती है। हरिद्वार में जाम के दौरान पायलट जीप ने मंत्री को जाम से निकालने के लिए ही गलत साउड से गाड़ी निकाली है तो इसमें गलत कुछ नहीं है। अगर वाहन रोककर पायलट जीप निकालता तो गलत था। तब चालान काटा जाता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें