ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारइस्लाम देता है भाईचारे का संदेश

इस्लाम देता है भाईचारे का संदेश

ज्वालापुर के अहबाब नगर स्थित मदरसा जामिया मखदूमिया शमसुल इस्लाम में जलसे का आयोजन कर मदरसे में कुरान हाजिफ करने वाले बच्चों की दस्तारबंदी की...

इस्लाम देता है भाईचारे का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 24 Apr 2019 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्वालापुर के अहबाब नगर स्थित मदरसा जामिया मखदूमिया शमसुल इस्लाम में जलसे का आयोजन कर मदरसे में कुरान हाजिफ करने वाले बच्चों की दस्तारबंदी की गयी। जलसे की सदारत हजरत मौलाना गुलाम नबी नूरी नाजिम आला बरकते रजा पिरान कलियरी ने की। निजामत मौलाना कारी दिलशाद रजा काशीपुरी ने की। जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से हुआ। जलसे को संबोधित करते हुए मदरसे के नाजिम कारी मुबारक हुसैन ने कहा कि मदरसे के छह बच्चों ने कुरान हाफिज किया है। कुरान हाफिज करने वाले यह बच्चे आगे चलकर समाज को इंसानियत का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस्लाम भाईचारे का पैगाम देता है। दीन के रास्ते पर चलते हुए सभी को समाज के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए। मदरसे के कारी सद्दाम हुसैन ने कहा कि बुर्जुगों की दुआओं से ही अल्लाहताला खुश होते हैं। समाज में इंसानियत का पैगाम फैलाते हुए सच्चे दिल से इबादत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दीन व दुनियावी तालीम हासिल कर समाज को नई दिशा देनी चाहिए। शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की प्रगति में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। मुफ्ती मौहम्मद आलम साहब ने इल्मदीन की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि दीन की रोशनी से ही इस्लाम की पहचान है। कलाम पाक अधिक से अधिक तिलावत करने से फैज हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बुराईयों को छोड़कर समाज उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। सलेमपुर से आए कारी मुश्ताक अहमद रिजवी ने अपनी तकरीर में कहा कि मदरसों में बच्चे दीन व दुनियावी तालीम हासिल कर इस्लाम की बुनियाद को मजबूती प्रदान करने में अपना सहयोग करते चले आ रहे हैं। परिवारों को अवश्य ही दीन व दुनियावी तालीम पर अपना जोर देना चाहिए। मुरादाबाद से तशरीफ लाए मुफ्ती मौहम्मद इशहाक व बरेली से आए मु्फ्ती मौहम्मद सुलेमान ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को भी बेटों के समान शिक्षा के अवसर दिए जाने चाहिए। बेटियों के संरक्षण व संवर्द्धन के प्रयास मिलजुल कर करने होंगे। देश में अमनोचैन व भाईचारे का पैगाम देना चाहिए। कारी तबारक हुसैन ने जलसे में शिरकत करने आए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि मदरसे में दीन व दुनियावी दोनों तालीम दी जा रही हैं। खासतौर पर समाज में फैल रही कुरीतियों के प्रति अध्ययनरत बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर कारी गुलाम मुस्तफा, मुफ्ती शाहनवाज, हाजी खुशनुदीन, हाजी रफी खान, फकीरा खान, मस्जिद के सदर तनवीर खान, गुलजार खान, कारी साजिद, चैधरी शमीम, फरियाद अली, महमूद अली आदि ने कलाम पाक की रोशनी पर बयान कर सभी से दीन के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। दस्तार से नवाजे गए बच्चों में मौहम्मद फरीद, मौहम्मद कासिम, तालिब, शाबान, जुनेद, समीर आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें