ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारइस्कॉन आज मनायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इस्कॉन आज मनायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इस्कॉन हरिद्वार द्वारा 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इस्कॉन हरिद्वार के अध्यक्ष जय जगदीश दास ने बताया 24 अगस्त को इस्कॉन हरिद्वार द्वारा शुभारंभ पॉइंट, आर्य...

इस्कॉन आज मनायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 23 Aug 2019 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

इस्कॉन हरिद्वार द्वारा 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इस्कॉन हरिद्वार के अध्यक्ष जय जगदीश दास ने बताया 24 अगस्त को इस्कॉन हरिद्वार द्वारा शुभारंभ पॉइंट, आर्य नगर ज्वालापुर में शाम 7 से भव्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा-भगवान श्रीश्री राधा कृष्ण, भगवान श्रीश्री गौर निताई का भव्य दरबार सजेगा और फूल बंगला बनाया जाएगा I भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाए जाएंगे।

जय जगदीश दास ने बताया कि प्रसिद्ध कृष्ण कीर्तन भजन गायक श्याम आनंद दास द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगाI रात 10:30 बजे विशेष फलदायक व दर्शनीय भव्य महा अभिषेक होगा। नारद पंच रात्र ग्रंथ में वर्णित विधि अनुसार ब्रह्म व पुरुष सूक्त का पाठ करते हुए भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत, पंचगव्य ,पंच द्रव्य, पांच प्रकार के फलों के रसों आदि से बड़े-बड़े कलश से अभिषेक होगा। 25 अगस्त को इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्री प्रभुपाद का प्रकट उत्सव भी मनाया जाएगा। जिसमें वृंदावन से आए भक्तों के दल द्वारा उनका गुणगान किया जाएगा।

इस्कॉन उत्सव कमेटी के सदस्य भविष्य पंडित ने बताया कि 1 सितंबर को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा हरिद्वार शहर में निकाली जाएगी I यात्रा दोपहर 1 बजे हरकी पैड़ी से शुरू होगी I इस रथ यात्रा में भाग लेने के लिए इस्कॉन के वर्तमान आचार्य नव योगेंद्र विशेष रूप से अमेरिका से हरिद्वार आ रहे हैं। इस्कॉन से जुड़े उज्ज्वल पंडित ने बताया कि रथयात्रा के दौरान अमेरिका से आए भक्तों-कलाकारों की टीम द्वारा मंत्रा रॉक कीर्तन (पाश्चात्य धुनों पर कीर्तन) किया जाएगा I प्रेस वार्ता के दौरान राधा गिरधारी दास, बृज बल्लभ दास, विनोद अग्रवाल, भरत केसवानी, वरुण सैनी, तरुण सैनी, दीपक मिगलानी, रामचंद्र बंसल, शलभ गोयल, शेखर सतीजा, वासु चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें