ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारशराब पिलाने पर 61 ढाबों के चालान

शराब पिलाने पर 61 ढाबों के चालान

सिडकुल रोशनाबाद के ढाबे में शराब पीने के बाद जुआ खेलने के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हुए विवाद के बाद हरिद्वार पुलिस जाग गई है। सोमवार रात को कई कोतवाली और थानों की पुलिस फोर्स ने शराब परोसने वाले...

शराब पिलाने पर 61 ढाबों के चालान
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 14 May 2019 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सिडकुल रोशनाबाद के ढाबे में शराब पीने के बाद जुआ खेलने के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हुए विवाद के बाद हरिद्वार पुलिस जाग गई है। सोमवार रात को कई कोतवाली और थानों की पुलिस फोर्स ने शराब परोसने वाले ढाबों पर दबिश दी और कार्रवाई की। पुलिस को 61 ढाबों पर शराब पीते हुए शराबी मिले। इसके बाद पुलिस ने इन ढाबा संचालकों का चालान कर दिया। रविवार को शराब पीने के बाद सिडकुल रोशनाबाद कचहरी स्थित ढाबे में मारपीट होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। इस मारपीट में दो कांस्टेबल जितेंद्र और अरुण कोटनाला के चाकू लगे थे। घटना के बाद सोमवार रात को पुलिस ने श्यामपुर, ज्वालापुर, कनखल और बहादराबाद थाने क्षेत्रों में अभियान चलाया। श्यामपुर थानाध्यक्ष दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस ने चिडि़यापुर, कांगड़ी, सज्जनपुर पीली, श्यामपुर आदि में होटल और ढाबों पर छापेमारी की। शराब पिलाने के आरोप में सिडकुल पुलिस ने 17 और श्यामपुर पुलिस ने 25 ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई हजार रुपये का चालान वसूल किया। ज्वालापुर पुलिस ने रेल चौकी के आसपास, बहादराबाद पुलिस ने धनौर रोड स्थित ढाबों पर कार्रवाई की। ज्वालापुर पुलिस ने सात, बहादराबाद ने चार और कनखल पुलिस ने आठ ढाबों के संचालकों का चालान किया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि ढाबे और होटलों में शराब परोसने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें