ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगंगा की निर्मलता पर तेजी से काम करने के निर्देश

गंगा की निर्मलता पर तेजी से काम करने के निर्देश

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वच्छता मिशन पर गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए...

गंगा की निर्मलता पर तेजी से काम करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 14 Jun 2019 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वच्छता मिशन पर गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने नमामि गंगे योजना के तहत बने चंडीघाट और एसटीपी प्लांट जगजीतपुर और सराय के निरीक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों को दिए। शेखावत ने चंडीघाट में यात्रियों के लिए दी गई सुविधाओं की जानकारी ली और घाट क्षेत्र में पौधरोपण करने के साथ ही घाट का प्रचार-प्रसार करने को कहा। कहा कि घाट के प्रचार के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने गंगा की स्वच्छता के लेकर जागरूकता अभियान में एनजीओ और निकायों की सहभागिता पर जोर दिया। सराय और जगजीतपुर एसटीपी प्लांट की समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने संतोष प्रकट किया। और बढ़ती संख्या के अनुसार एसटीपी प्लांट की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र ने मंत्री को बताया कि एसटीपी प्लांट इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव उदय राज भी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें