ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारधर्म, दर्शन, अध्यात्म में भारत पहले स्थान पर

धर्म, दर्शन, अध्यात्म में भारत पहले स्थान पर

क्षुल्लक रत्न 105 श्री समर्पण सागर ने कहा है कि वर्तमान में मनुष्य चारों ओर बढ़ती हुई भौतिकता की चकाचौंध में इतना उलझ गया है कि वह दिन रात हाय-हाय करता हुआ अशांति के गर्त में गिरता जा रहा है। अनेकों...

धर्म, दर्शन, अध्यात्म में भारत पहले स्थान पर
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 24 Nov 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षुल्लक रत्न 105 श्री समर्पण सागर ने कहा है कि वर्तमान में मनुष्य चारों ओर बढ़ती हुई भौतिकता की चकाचौंध में इतना उलझ गया है कि वह दिन रात हाय-हाय करता हुआ अशांति के गर्त में गिरता जा रहा है। अनेकों सुख साधन होते हुए भी उसे अपने चारों और अशांति, दुख, पीड़ा, चिंता, तनाव ही नजर आ रहा है। पूरा विश्व जहां एक और शांति की कामना करता है, वहीं वह बारूद के ढेर पर आसन लगाए बैठा है। वे शुक्रवार को श्री वर्धमान जैन मंदिर भेल के सभागार में जैन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत एक धर्म प्रधान देश है। यदि विश्व में कहीं धर्म, दर्शन, अध्यात्म की चर्चा होती है, तो भारत का नाम सबसे पहले आता है। 130 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में अनेक धर्मों-जातियों के लोग रहते हैं। सभी अपने-अपने धर्म का स्वेच्छा से पालन करते हैं। परन्तु आज मानव विलासिता की अंधी दौड़ में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमें जरूरत है कि अपने और राष्ट्र के कल्याण के लिए मोह, राग, द्वेष, लोभ, अंहकार, ईर्ष्या को त्यागकर प्रेम, अहिंसा, बंधुत्व, सदाचार का पालन करें।

इस अवसर पर संजय कुमार जैन, मनोज जैन, आदेश कुमार जैन, सचिन जैन, पीके जैन, दिनेश जैन, संदीप जैन, अर्चित जैन, अनिल कुमार जैन, दिनेश चंदा, हिमांशु जैन, पवन कुमार जैन, नितेश जैन, अविनेन्द्र जैन, अमित जैन, अशोक जैन, आदीश जैन, ओपी जैन, योगेश जैन, सतीश जैन, प्रदीप जैन, देवेन्द्र जैन, सतीश शास्त्री, जयकुमार जैन, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, शरद जैन, सरोज जैन, पूनम जैन, विशु जैन, मंजू जैन, शिल्पी जैन, कविता जैन, सुशीला जैन, अनिता जैन, विमला जैन, कविता जैन, रीता जैन, मुकेश जैन, कुसुम जैन, मीना जैन, जयश्री जैन, मिथलेश जैन, ललित जैन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें