ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअवैध खनन : अमीन पर डंपर चढ़ाने का प्रयास

अवैध खनन : अमीन पर डंपर चढ़ाने का प्रयास

ग्राम रानीमाजरा के पास बाण गंगा में शनिवार की देर रात में किए जा रहे अवैध खनन को लेकर राजस्व विभाग की माइनिंग टीम ने छापेमारी की। मौके से दो जेसीबी मशीन और एक डंपर को पकड़ा गया...

अवैध खनन : अमीन पर डंपर चढ़ाने का प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 19 May 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम रानीमाजरा के पास बाण गंगा में शनिवार की देर रात में किए जा रहे अवैध खनन को लेकर राजस्व विभाग की माइनिंग टीम ने छापेमारी की। मौके से दो जेसीबी मशीन और एक डंपर को पकड़ा गया है। इस दौरान खनन करने वालों ने अमीन पर डंपर चढ़ाने का प्रयास भी किया। लेकिन अमीन ने गड्ढे में कूदकर जान बचाई। बीते कई दिनों से रानीमाजरा, बिशनपुर, कुंडी के समीप बाण गंगा में बड़े पैमाने पर जेसीबी से गंगा में अवैध खनन किया जा रहा था। क्रशर स्वामियों की मशीनों से अवैध खनन कर सामग्री को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है। लगातार अवैध खनन की सूचना पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की माइनिंग टीम के प्रभारी आदेश चौहान के नेतृत्व में शनिवार देर रात में छापेमारी कर खनन करने वालों को घेर लिया। आरोपियों ने अपने आप को घिरता देख टीम से बचने को लेकर अमीन कुंवर पाल सिंह के ऊपर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। अमीन ने अपनी ओर डंपर आता देख गड्ढे में कूदकर जान बचाई। टीम के बाकी सदस्यों के पहुंचने से पहले माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते अपने वाहन लेकर फरार हो गए। टीम ने जेसीबी मशीन और खनन सामग्री से भरे एक डंपर का पीछा किया दोनों के चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से डंपर और जेसीबी मशीन को फेरुपुर चौकी में लाकर अवैध खनन में सीज कर दिया गया। फिलहाल राजस्व विभाग की माइनिंग टीम खनन करने वालों को चिह्नित करने और अमीन के ऊपर डंपर चढ़ाने वाले चालक की तलाश करने में लगी हुई है। हालांकि अभी तक टीम के किसी सदस्य ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें