ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारट्रैफिक व्यवस्था को दोबारा देखा जाए: आईजी

ट्रैफिक व्यवस्था को दोबारा देखा जाए: आईजी

गंगा दशहरा को लेकर आईजी गढ़वाल रेंज अजय रौतेला ने हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आईजी ने ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए विशेष प्रबंधन करने के निर्देश...

ट्रैफिक व्यवस्था को दोबारा देखा जाए: आईजी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 07 Jun 2019 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा दशहरा को लेकर आईजी गढ़वाल रेंज अजय रौतेला ने हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आईजी ने ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए विशेष प्रबंधन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार पुलिस द्वारा बनाया गए ट्रैफिक प्लान को भी देखा। शुक्रवार की शाम को आईजी अजय रौतेला हरिद्वार सीसीआर टॉवर पहुंचे। यहां मौजूद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात नवनीत भुल्लर समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। आईजी अजय रौतेला ने आगामी 12 जून को होने वाले गंगा दशहरा स्नान को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने हरिद्वार में लगने वाले जाम को लेकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सोमवती अमावस्या पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए गंगा दशहरा स्नान में विशेष प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी आयुष अग्रवाल, सीओ सिटी अभय सिंह, राजन सिंह, बिजेंद्र डोभाल, चंदन बिष्ट, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, मनोज मैनवाल, शंकर बिष्ट, हरिओम राज चौहान, दीपक कठैत समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें